बोकारो: ईद-उल-फितर को लेकर किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए प्रशासन-पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति गुरुवार की शाम से कर दी गयी है.
यह 10 अगस्त या त्योहार के शांतिपूर्वक समाप्ति तक लागू रहेगी. नमाज अवधि के समय ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. जिला पुलिस बल के अतिरिक्त 200 होमगार्ड के जवान तैनात होंगे. इस संबंध में प्रशासन-पुलिस का संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जो त्योहार समाप्ति तक कार्यरत रहेगा. यह नियंत्रण कक्ष दिन-रात त्योहार के शांतिपूर्वक समाप्ति तक खुला रहेगा. यहां विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई भी सूचना दूरभाष दी जा सकती है.
नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 223705 है. पुलिस नियंत्रण कक्ष का 100 व 223478, 247891, 220010 है. विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अशोक कुमार खेतान-अपर समाहर्ता बोकारो व मुकुंद सिंह-पुलिस उपाधीक्षक -मुख्यालय बोकारो होंगे.