Advertisement
संयंत्र से तांबा चुराते दो पकड़ाये
सीआइएसएफ को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा सुपरवाइजर अभियुक्त एमएन ऑटो मोबाइल के कर्मचारी बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइजेड गेट के पास सीआइएसएफ के जवानों ने हीरो बाइक (जेएच09 जी-4769) के सीट के नीचे छिपा कर रखे हुए चोरी के कॉपर स्ट्रीप को शनिवार की रात को जब्त कर लिया. इसके […]
सीआइएसएफ को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा सुपरवाइजर
अभियुक्त एमएन ऑटो मोबाइल के कर्मचारी
बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइजेड गेट के पास सीआइएसएफ के जवानों ने हीरो बाइक (जेएच09 जी-4769) के सीट के नीचे छिपा कर रखे हुए चोरी के कॉपर स्ट्रीप को शनिवार की रात को जब्त कर लिया. इसके अलावा एमएन ऑटो मोबाइल का एक कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि कंपनी का सुपरवाइजर अंधेरा का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार कर्मचारी चास के सहारजोड़ी का रहने वाला शेख रमजान (40 वर्ष) है, जबकि फरार सुपरवाइजर की पहचान सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 36, आवास संख्या 844 निवासी कृष्ण कुमार चौधरी (64) है. सीआइएसएफ ने शेख रमजान से पूछताछ कर एमएन ऑटो मोबाइल के स्टोर में भी छापामारी की, जहां संयंत्र के कॉपर स्ट्रीप को छिपाते हुए चास के अंसारी मुहल्ला निवासी हेल्पर अरमान साह (25) को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
50 हजार के सामान बरामद
सीआइएसएफ ने बाइक व स्टोर से चोरी का 50 किलो कॉपर स्ट्रीप जब्त किया है. इसकी कीमत 50 हजार रुपये बतायी गयी है. अधिकारियों के अनुसार, संयंत्र के अंदर एमएन ऑटो मोबाइल कंपनी को डेटिंग-पेंटिंग का काम दिया गया है, लेकिन कंपनी के कर्मचारी संयंत्र से तांबा के समानों की चोरी कर उसे जमा कर रहे थे. इधर, शनिवार की रात योजनाबद्ध तरीके से चोरी के तांबा के तार को बाइक की सीट के नीचे छुपा कर संयंत्र से बाहर ले जाया जा रहा था.
सीइजेड गेट पर चल रही जांच के दौरान सीआइएसएफ के जवानों को देख कंपनी का सुपरवाइजर बाइक छोड़ भाग खड़ा हुआ. इस पर जवानों को शंका हुई और बाइक की जांच करने पर मामले का खुलासा हुआ. जब्त समान के साथ अभियुक्तों को बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने सीआइएसएफ के आवेदन पर मामला दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement