बोकारो. वर्ष 1967 से बोकारो में लग रहा वसंत मेला हर बार की तरह इस साल भी काफी मजे देगा. परंपरागत रूप से मेला सिटी पार्क में लगेगा. 21 फरवरी से शुरू हो रहे इस दो दिवसीय मेला का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. मेला की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी स्टॉल व जगह की बुकिंग हो गयी है.
वसंत मेला में नगर सेवा विभाग की ओर से कुछ स्टॉल बना कर दिये जाते हैं, जबकि कुछ को स्टॉल बनाने के लिए जमीन मुहैया करायी जाती है. तय कार्यक्रम के मुताबिक 21 फरवरी को अपराह्न् बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र मेला का उद्घाटन करेंग़े मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, नगर सेवा विभाग के अधिकारी सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
दिखेगी प्लांट की झलक : मेला में प्लांट की झलक दिखेगी. कारण, मेला में बीएसएल के संकार्य, सुरक्षा, अगिAशमन सेवाएं, जल प्रबंधन, संपर्क एवं प्रशासन, शिक्षा, जन संपर्क सहित विभिन्न विभागों का स्टॉल लगेगा. महिला समिति का भी स्टॉल लगेगा. इसके अलावा आस-पास के उद्योग-धंधे, शिक्षण संस्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिक, वाहन, फास्ट फूड आदि का भी स्टॉल भी लगता है.
झुमायेंगे स्थानीय कलाकार : दो दिवसीय मेला में प्रतिदिन शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मेला में रैफल ड्रा भी होगा. इसके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंग़े बीएसएल के शिक्षा विभाग की ओर से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
मन मोह रहे रंग-बिरंगे फूल : सिटी पार्क के उद्यान में तरह-तरह के खिले फूल मन मोह रहे हैं. मेला घूमने आने वाले लोग उद्यान का भ्रमण करते हैं. इसलिए उद्यान को भी सजाया जा रहा है. उद्यान में अलग-अलग रंग के गुलाब के फूल खिले हैं.
कवि सम्मेलन 27 को : बीएसएल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में 27 फरवरी को बोकारो क्लब में कवि सम्मेलन होगा. इसमें अरुणा चौहान, पूजा भारती, अख्तर हिंदुस्तानी, वाहे गुरु भाटिया, संजय खत्री व बृजराज सिंह बृज आदि कवि शिरकत करेंगे.