– कानूनी जागरूकता से ही रूकेगी महिला हिंसा : मिहिर10 बोक 49 – शिविर का उद्घाटन करते अतिथि एवं उपस्थित महिलाएं.कसमार. बहादुरपुर स्थित सहयोगिणी संस्था के स्वामी विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से आशा संस्था, रांची द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला कानूनी जागरूकता शिविर की शुरुआत मंगलवार को हुई. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जानकारी और जागरूकता के अभाव में ही महिलाओं को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी चुप्पी तोड़ने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य शबनम परवीन ने कहा कि महिलाओं की रक्षा और हक-अधिकार के लिए कई तरह के कानून बने हैं. इसके बावजूद महिलाएं शोषण का शिकार हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अन्याय का विरोध करना ही होगा. महिला आयोग के बारे में भी जानकारी दी. कसमार के जिप सदस्य विमल जायसवाल ने कहा कि किसी भी देश-समाज की प्रगति महिलाओं की प्रगति पर ही निर्भर है. अधिवक्ता विमल कुमार मंडल ने महिला अधिकार से संबंधित विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी दी. मौके पर डायन हत्या से संबंधित वीडियो फिल्म दिखा कर भी जागरूक करने का प्रयास किया गया. आशा के सचिव अजय कुमार, सहयोगिणी के सचिव कल्याणी सागर, हमसफर के सचिव गौतम सागर, भाजपा जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, भैया प्रीतम, संध्या, तपन कुमार अड्डी आदि मौके पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शुभा ने किया.
बहादुरपुर में दो दिवसीय महिला कानूनी जागरूकता षिविर
– कानूनी जागरूकता से ही रूकेगी महिला हिंसा : मिहिर10 बोक 49 – शिविर का उद्घाटन करते अतिथि एवं उपस्थित महिलाएं.कसमार. बहादुरपुर स्थित सहयोगिणी संस्था के स्वामी विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से आशा संस्था, रांची द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला कानूनी जागरूकता शिविर की शुरुआत मंगलवार को हुई. मुख्य अतिथि जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement