आंदोलनरत है झारखंड अभिभावक मंचप्राइवेट स्कूल में प्रतिवर्ष फीस बढ़ने, कोर्स की किताबें बदलने, किसी खास दुकान पर ही ब्लेजर, लोगो, स्टेशनरी मिलने सहित अन्य बात को लेकर झारखंड अभिभावक मंच लंबे अरसे से संघर्षरत है. वर्ष 2010 में स्कूलों में फीस बढ़ने के मामले में मंच ने जेट में केस किया था. इसमें मंच की जीत हुई. मंच का आरोप है कि जिला प्रशासन की उपेक्षा के कारण आदेश का पालन नहीं हो सका. इसको लेकर मंच ने लगभग दो माह पहले जेट में अवमानना का मामला दायर किया है, इसकी सुनवाई चल रही है. कोट09 बोक 68 – उमाशंकर सिंहअगर कोर्स बुक के नाम पर मनमानी कीमत ली जा रही है या अलग-अलग स्कूलों में एक ही क्लास की अलग-अलग किताब चलाया जा रहा है तो इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक के पास अभिभावक कर सकते हैं. शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत जिला प्रशासन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करेगा. – उमाशंकर सिंह, डीसी-बोकारो कोटस्कूल प्रबंधन सीबीएसइ की ओर से निर्धारित कोर्स से अलग किताब चलाते हैं. सीबीएसइ द्वारा जारी लिस्ट को स्कूल प्रबंधन नहीं मानते है. अलग-अलग स्कूल अलग-अलग बुक की लिस्ट जारी करते हैं. इसके लिए स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी दोषी है. हर साल प्रशासन से शिकायत की जाती है, लेकिन जांच के नाम पर इसे टाल दिया जाता है. – अनूप पांडे, अध्यक्ष-झारखंड अभिभावक मंच, बोकारो
BREAKING NEWS
पैरेंट्स से 21 करोड़ लूट रहे सीबीएसइ स्कूल
आंदोलनरत है झारखंड अभिभावक मंचप्राइवेट स्कूल में प्रतिवर्ष फीस बढ़ने, कोर्स की किताबें बदलने, किसी खास दुकान पर ही ब्लेजर, लोगो, स्टेशनरी मिलने सहित अन्य बात को लेकर झारखंड अभिभावक मंच लंबे अरसे से संघर्षरत है. वर्ष 2010 में स्कूलों में फीस बढ़ने के मामले में मंच ने जेट में केस किया था. इसमें मंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement