बोकारो: भाजपा और इल्केट्रो स्टील के विवाद के बाद पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अंबिका खवास के नेतृत्व में इलेक्ट्रो स्टील के शीर्ष अधिकारियों से मिला. बताते चलें कि बुधवार को श्री खवास के साथ इलेक्ट्रो स्टील सुरक्षा कर्मियों के साथ नोंक-झोंक हुई थी. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल इलेक्ट्रो स्टील के एमडी उमंग केजरीवाल से मिल कर सारी बात रखी. प्रबंधन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अगर मामले में कोई दोषी पाया जाता है, तो प्रबंधन सख्त कार्रवाई करेगा.
भाजपा ने अपनी मांगों में बाहर के सुरक्षा कर्मियों को हटा कर लोकल लड़कों को बहाल करने, पुराने सुरक्षाकर्मियों के आचरण प्रमाण पत्र की जांच करते, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, बीएस सिटी की तर्ज पर डीपीएस स्कूल खोलने, केंद्रीय पुनर्वास नीति लागू करने, सीसीएल के वेतनमान के समान वेतन देने की बात कही. बैठक में इलेक्ट्रो स्टील की तरफ से अधिशासी निदेशक आरएस सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक डॉ सीपी पांडेय, सुरक्षा पदाधिकारी वीएस तिवारी, पीआरओ रोहित चंद्र सिंह, भाजपा की तरफ से अंबिका खवास, रोहित लाल सिंह, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, अखिलेश महतो, वासुदेव मिश्र, दिलीप चौबे आदि मौजूद थे.
एक अन्य खबर के अनुसार भारतीय जनता युवा मोरचा, बोकारो नगर कमेटी की बैठक सेक्टर चार ए में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बिन्दा कुमार सिंह ने की. भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास के साथ इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा गार्डो द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार की निंदा की गयी. मौके पर डॉ समर सिंह, इंद्र कुमार झा, भरत सिंह, तरू ण महतो, संतोष कुमार रोहित नायक, बाली चरण सिंह, नितेश कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार, गौरांग चंद्र पातर, विजय कुमार, धनंजय फौलाद, राजेश सिंह, सत्यदेव सिंह, दिवाकर, अजरुन आदि उपस्थित थे. इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. रीता वर्मा ने कहा है कि इलेक्ट्रो स्टील प्रबंधन को कतई ऐसा काम शोभा नहीं देता है.
साबित होता है कि जिलाध्यक्ष पर साजिश के तहत हमला कराया गया है. इधर, भाजपा जिला कमेटी ने सांसद आवास में आपात बैठक बुलायी और घटना को शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बैठक की अध्यक्षता कमलेश राय ने की. उन्होंने कहा कि कंपनी के ऐसे काम की जितनी निंदा की जाये, कम है. बैठक में रोहित लाल सिंह, नंद किशोर राय, कृष्ण कुमार मुन्ना, घनश्याम सिंह, शंकर रजक, वीरभद्र सिंह आदि मौजूद थे.