22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा समाज के लिए बेहद जरूरी : बाउरी

चंदनकियारी: शिक्षा अमूल्य संपदा है. इसके बिना समाज का विकास का संभव नहीं है. खास कर नारी को शिक्षित करने से ही समाज आगे बढ़ सकता है. उक्त बातें चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने प्रखंड के यशपुर आवासीय बालिका विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में कही. उन्होंने कहा कि […]

चंदनकियारी: शिक्षा अमूल्य संपदा है. इसके बिना समाज का विकास का संभव नहीं है. खास कर नारी को शिक्षित करने से ही समाज आगे बढ़ सकता है. उक्त बातें चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने प्रखंड के यशपुर आवासीय बालिका विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में कही.

उन्होंने कहा कि यशपुर जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में बालिका आवासीय विद्यालय का संचालन सराहनीय कदम है. कहा : सभी प्रबुद्ध जनों के सहयोग से ही चंदनकियारी को विकसित किया जा सकेगा.

विशिष्ट अतिथि सह बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा कि एक बालिका के शिक्षित होने पर उसके पीछे कम से कम दस व्यक्ति शिक्षित होंगे.

कहा : जिस उद्देश्य के साथ यशपुर में आवासीय बालिका विद्यालय की नींव रखी गयी थी, वह साकार हो रहा है. जल्द ही इस क्षेत्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोल कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जायेगा. इसके लिए स्थानीय विधायक अमर बाउरी की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के सहयोग से यहां तथा चंद्र विद्यालय में चार-चार कमरों का निर्माण कराया जायेगा.

छह को विशाल सभा: समरेश ने कहा कि सर्वे सेटलमेंट को रद्द करने के लिए आगामी छह फरवरी को पिंड्राजोरा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. नौ फरवरी को डीसी ऑफिस में प्रदर्शन तथा 14 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री के जनता दरबार में चास चंदनकियारी से सैकड़ों लोग पहुंच कर रघुवर सरकार को सर्वे सेटेलमेंट को रद्द करने के मुलाकात करेंगे. इससे पूर्व विद्यालय की रूपाली पांडेय ने नारी शक्ति का प्रभावी भाषण दिया. इसके अलावा बोकारो के आरबीएस की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. मौके पर संजय सिंह, उपप्रमुख प्रयाग सिंह चौधरी, अनुकूल ओझा, देवाशीष सिंह, संजय शर्मा, साधन माहथा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें