चंदनकियारी: शिक्षा अमूल्य संपदा है. इसके बिना समाज का विकास का संभव नहीं है. खास कर नारी को शिक्षित करने से ही समाज आगे बढ़ सकता है. उक्त बातें चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने प्रखंड के यशपुर आवासीय बालिका विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में कही.
उन्होंने कहा कि यशपुर जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में बालिका आवासीय विद्यालय का संचालन सराहनीय कदम है. कहा : सभी प्रबुद्ध जनों के सहयोग से ही चंदनकियारी को विकसित किया जा सकेगा.
कहा : जिस उद्देश्य के साथ यशपुर में आवासीय बालिका विद्यालय की नींव रखी गयी थी, वह साकार हो रहा है. जल्द ही इस क्षेत्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोल कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जायेगा. इसके लिए स्थानीय विधायक अमर बाउरी की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के सहयोग से यहां तथा चंद्र विद्यालय में चार-चार कमरों का निर्माण कराया जायेगा.