13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.14 करोड़ की योजनाएं पारित

चास: चास नगर परिषद बोर्ड की बैठक में मंगलवार को हंगामे के बीच दो करोड़ 14 लाख आठ हजार 925 रुपये की विभिन्न योजनाएं पारित की गयी. 24.14 लाख की लागत से नाली, 96 लाख की सड़क निर्माण, एक करोड़ 45 लाख की लागत से सामुदायिक भवन और 10 लाख 84 हजार की लागत से […]

चास: चास नगर परिषद बोर्ड की बैठक में मंगलवार को हंगामे के बीच दो करोड़ 14 लाख आठ हजार 925 रुपये की विभिन्न योजनाएं पारित की गयी. 24.14 लाख की लागत से नाली, 96 लाख की सड़क निर्माण, एक करोड़ 45 लाख की लागत से सामुदायिक भवन और 10 लाख 84 हजार की लागत से नेताजी व सिदो-कान्हू पार्क के सौंदर्यीकरण करने की योजना है. नप सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने की.

हुआ हंगामा : बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी आपस में भिड़े गये. संतोष सिंह पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य नरेश प्रसाद, सरोज कुमार, दीपक डे आदि ने अपने-अपने क्षेत्र की बेहतर सफाई व्यवस्था कराने की मांग की. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बेहतर ढंग से सफाई व्यवस्था का काम चल रहा है.

इस पर पार्षद आक्रोशित हो गये तथा जम कर दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई. मामला बढ़ता देख अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. इस दौरान पार्षद संतोष सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया. नरेश प्रसाद ने कहा कि बिहार कॉलोनी स्थित बड़ा नाला की सफाई कार्य शीघ्र नहीं किया गया तो नप कार्यालय के समक्ष अनशन करेंगे. इस पर नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान व कार्यपालक पदाधिकारी ने शीघ्र सफाई करवाने का आश्वासन दिया.

सितंबर में विशेष शिविर : बैठक में निर्धारित समय के अंदर विकास योजनाओं का कार्य पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया. पार्षद मंतोष पाठक ने नप के राजस्व बढोतरी में तेजी लाने पर जोर दिया. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि सितंबर में पूरे नप क्षेत्र में वार्ड वार विशेष शिविर लगा कर होल्डिंग टैक्स व अन्य बकाया टैक्स की वसूली की जायेगी. इसमें सभी जन प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जायेगा.

ये थे मौजूद : के एन सिंह, संतोष राउत, मो जावेद, श्रीकांत राय, रामा शंकर, मो आजाद, वंदना शर्मा, प्रमोद महतो, उत्तम डे, कागजी देवी आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें