15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अधिकारों की लड़ाई में व्यर्थ हो जाता है जीवन’

बोकारो: सेक्टर दो कला केंद्र में पश्चिम बंग नाट्य अकादमी व बोकारो नाट्य चर्चा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बर्हिबंग नाट्य उत्सव का समापन सोमवार को हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण थे. कार्यक्रम के दौरान बिरंची ने कहा कि नाट्य कला जीवन को दिशा देती है. कहा : […]

बोकारो: सेक्टर दो कला केंद्र में पश्चिम बंग नाट्य अकादमी व बोकारो नाट्य चर्चा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बर्हिबंग नाट्य उत्सव का समापन सोमवार को हो गया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण थे. कार्यक्रम के दौरान बिरंची ने कहा कि नाट्य कला जीवन को दिशा देती है. कहा : कलाकार अपनी संवेदना के माध्यम से आम लोगों को जगाने का काम करते हैं. सोमवार को ‘यदिदंग’ का मंचन किया गया. इसमें कलाकार देब शंकर हलधर, अभिनेत्री मौसमी सेनगुप्ता व सोहन बंद्योपाध्याय ने अभिनय किया है.

कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से बताया कि आधुनिक समाज में नारी व पुरुष समान अधिकार की लड़ाई में अपना पूरा जीवन व्यर्थ में गुजार देते हैं, जबकि इसके विपरीत वे छोटी-मोटी चीजों को नजरअंदाज कर खुशी से रह सकते हैं. मौके पर संजय त्यागी, सुनील मोहन ठाकुर, संतोष वर्णवाल, दिलीप वैराग्य, टीके बनर्जी, भास्कर मुखर्जी, अनिल त्रिपाठी, किशोर मजूमदार, सोनाली, अवंती, कल्पना, राम कुमार अधिकारी, सुनीत गुप्ता, जयंत मल्लिक, उज्जवल, नेपाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें