विभिन्न संगठनों की उपस्थिति में वाहन भाड़ा में कम करने पर चर्चा की गयी. चर्चा के बाद पूर्व में प्रस्तावित वाहन किराया में काफी बदलाव किया गया. इसके बाद नया किराया को लागू कर दिया गया. तय किया गया किराया 26 जनवरी से लागू हो जायेगा.
एसडीओ ने बताया : व्यावसायिक वाहन के मालिक अब तय किये किराया के अनुरूप ही आम लोगों से किराया वसूल सकेंगे. ज्यादा किराया लेकर अगर यात्रियों को परेशान किया गया तो वाहन मालिक व चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कोई भी वाहन चालक अगर यात्री से अधिक भाड़ा लेता है, तो यात्री उक्त वाहन की शिकायत जिला परिवहन पदाधिकारी से कर सकता है. तय किया गया भाड़ा केवल सामान्य बस, ऑटो, ट्रेकर के लिए हैं. यह भाड़ा एसी व लग्जरी बस में लागू नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि पेट्रोल व डीजल में लगातार कमी के बावजूद भी व्यावसायिक वाहन मालिक किराया कम नहीं कर रहे थे. किराया कम करने का सरकार ने भी जिला प्रशासन को आदेश दिया था.