20 बोक 64प्रतिनिधि, पिंड्राजोराचास प्रखंड के चार क्रशर व पत्थर खदान को मंगलवार को छापा मार कर सील कर दिया गया है. छापेमारी अभियान चास एसडीओ श्यामनारायण राम के नेतृत्व में खनन विभाग, प्रदूषण, वन व पर्यावरण विभाग के पदाधिकारियों ने चलाया. मौजा गिरधरटांड़ में पंकज झा, रमेश सिंह व प्रताप शर्मा का क्रशर, योगीडीह में जनक नारायण राय, दीवानगंज में चंडी गोप और बलराम महली के क्रशर को सील कर कंप्र्रेशर मशीन, जेनरेटर, ट्रैक्टर आदि को जब्त कर लिया गया है. निरीक्षण के दौरान खान निरीक्षक नवल किशोर, सहायक खनन पदाधिकारी अजित कुमार, रेंजर अशोक कुमार, कनीय पर्यावरण अभियंता कमलाकांत पाठक, चास सीओ निर्मल टोप्पो, थाना प्रभारी अजीत कुमार, वनपाल प्रेम प्रसाद आदि उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार ये क्रशर सुरक्षा और अन्य मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे.शेष संचालकों की नींद उड़ीचार क्रशर को सील करने के बाद इलाके के बाकी क्रशर संचालकों की नींद उड़ गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन क्रशर के कारण अवैध ब्लास्ट के साथ-साथ धूल व गंदगी से आस-पास के गांवों के लोग परेशान हैं. पिंड्राजोरा निवासी किरण चंद्र मांझी ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत भी की गयी थी.
चास प्रखंड के चार क्रशर सील
20 बोक 64प्रतिनिधि, पिंड्राजोराचास प्रखंड के चार क्रशर व पत्थर खदान को मंगलवार को छापा मार कर सील कर दिया गया है. छापेमारी अभियान चास एसडीओ श्यामनारायण राम के नेतृत्व में खनन विभाग, प्रदूषण, वन व पर्यावरण विभाग के पदाधिकारियों ने चलाया. मौजा गिरधरटांड़ में पंकज झा, रमेश सिंह व प्रताप शर्मा का क्रशर, योगीडीह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement