तलगड़िया : देवग्राम केंदाटांड़ पंचायत के नावाडीह के ग्रामीणों ने केंदाटांड़ से रेलवे लाइन तक बीआरजीएफ मद के तहत हुए पीसीसी पथ निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत की है. ग्रामीणों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास सचिव व उप विकास आयुक्त बोकारो आवेदन दिया है.
इसमें लिखा है कि जिला परिषद बोकारो द्वारा पारित स्थल पर सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है. संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं हो रहा है.
मिनी प्लांट सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. विरोध करने पर केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. ग्रामीण नागर सिंह, बलराम राय, कनीलाल सिंह, सुरेश रजवार, दुलाल कुमार सिंह, सनातन सिंह संजय सिंह, सूरज सिंह, हरिबुल राय, सागर सिंह आदि ने जांच की मांग की है.