15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ ने पकड़ा कोयला लदा ट्रक

फर्जी नंबर का उपयोग कर ट्रक में लोड किया गया था कोयलाबेरमो फोटो जेपीजी 15-19 गांधीनगर थाना में खड़ी ट्रकप्रतिनिधि, गांधीनगर/फुसरोसीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना लोकल सेल कांटा घर में सीआइएसएफ ने गुरुवार को छापेमारी कर अवैध नंबर का कोयला लदा एक ट्रक (जेएच09आर-7509) को पकड़ा है. उक्त ट्रक जैसे ही लोडिंग प्वाइंट से […]

फर्जी नंबर का उपयोग कर ट्रक में लोड किया गया था कोयलाबेरमो फोटो जेपीजी 15-19 गांधीनगर थाना में खड़ी ट्रकप्रतिनिधि, गांधीनगर/फुसरोसीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना लोकल सेल कांटा घर में सीआइएसएफ ने गुरुवार को छापेमारी कर अवैध नंबर का कोयला लदा एक ट्रक (जेएच09आर-7509) को पकड़ा है. उक्त ट्रक जैसे ही लोडिंग प्वाइंट से कांटा कराने पहुंचा तो सीआइएसएफ के डिप्टी कमाडेंट नवदीप सिंह हीरा ने पकड़ किया. उन्होंने ट्रक के चेसिस व ट्रक नंबर का मिलान किया जो गलत मिला. फर्जी तरीके से दूसरे ट्रक का नंबर प्लेट उक्त ट्रक में लगा कर कांटा कराया गया था. डिप्टी कमांडेंट श्री हीरा ने बताया कि लोकल सेल में कोयला उठाव के लिए फर्जी नंबर का उपयोग करने की गुप्त सूचना मिली थी. इसको लेकर आज छापेमारी की गयी तो मामले का खुलासा हुआ. जब्त ट्रक मंे 20 टन कोयला लदा है. सीआइएसएफ ने जब्त ट्रक को गांधीनगर थाने के हवाले कर दिया. इधर, गांधीनगर थाना प्रभारी एमके तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें