बेरमो फोटो जेपीजी 15-17 शव को देखते लोगवेटगे पब्लिक स्कूल पढ़ते थे तीनों, शोक में बंद रहा स्कूल कथारा. पेटरवार के निकट बुधवार को सड़क हादसे में मारे गये वेटगे पब्लिक स्कूल के तीनों छात्रों का अंतिम संस्कार गुरुवार को कोनार नदी तट पर किया गया. इधर, शव के पहंुचते ही बोडि़या बस्ती, भलटोंगरिया व जारंगडीह 16 नंबर मंे मातम पसर गया. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. शोक मंे वेटगे पब्लिक स्कूल बंद रहा. तीनों बच्चे इसी विद्यालय के स्टूडेंट थे. मृतक अभिषेक बोडिया बस्ती का रहने वाला था. वह माता-पिता का इकलौता पुत्र था. वहीं भलटोंगरिया सोनू कुमार नायक का अंतिम संस्कार कोनार नदी व जारंगडीह के 16 नंबर निवासी सोनू मुंडा का अंतिम संस्कार दामोदर नदी चांपी घाट पर किया गया. अंत्येष्टि में स्कूल की प्राचार्या नमिता सिंह, शिक्षक सतनाम सिंह, सिकंदर कुमार, के मुखर्जी, संदीप कुमार, स्वपन डे, विवेक कुमार, दिगंबर सिंह, अयोध्या यादव, प्रज्ञा कुमार, राखी कुमारी, अंजनी कुमारी, सोनी मंडल के अलावा दशरथ महतो, परमेश्वर महतो, श्याम लाल महतो, मिठू महतो, बालेश्वर महतो, मुकुल सिन्हा, तिलक महतो, तुलू गोप, बुधन प्रसाद वर्मा, पंकज कुमार, हेमलाल यादव, गोपाल चंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
कोनार नदी तट पर हुआ तीनों छात्र का अंतिम संस्कार
बेरमो फोटो जेपीजी 15-17 शव को देखते लोगवेटगे पब्लिक स्कूल पढ़ते थे तीनों, शोक में बंद रहा स्कूल कथारा. पेटरवार के निकट बुधवार को सड़क हादसे में मारे गये वेटगे पब्लिक स्कूल के तीनों छात्रों का अंतिम संस्कार गुरुवार को कोनार नदी तट पर किया गया. इधर, शव के पहंुचते ही बोडि़या बस्ती, भलटोंगरिया व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement