टुंगरी कुल्ही में विस्थापितों की बैठकबेरमो फोटो जेपीजी 15-11 विस्थापितों के साथ बैठक करते काशीनाथ सिंहप्रतिनिधि, फुसरोपेटरवार प्रखंड के पिछरी टुंगरी कुल्ही में पिछरी कोलियरी रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक गुरुवार को निर्मल चौधरी की अध्यक्षता मंे हुई. मौके पर मोरचा के संरक्षक झाविमो नेता काशीनाथ सिंह ने कहा कि विस्थापित रैयतों को उनका हक दिला कर दम लेंगे. प्रबंधन की ढूलमूल नीति नहीं चलने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रबंधन को पूर्व में ही 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था. प्रबंधन मांगों पर सकारात्मक पहल करें अन्यथा विस्थापित आंदोलन को विवश होंगे. वहीं विस्थापितों ने कहा कि वे अपना हक अधिकार हर हाल में लेंगे. मौके पर निर्मल चौधरी, काली सिंह, सूर्य साव, देवीन मल्लाह, सबरेती मिश्रा, दिलचंद महतो, गोपाल महतो, सेवा महतो, आशिष पाल, गोपाल साव, मनोज सिंह, निमाई सिंह, बैजनाथ सिंह, चेतलाल सिंह, ब्रदी सिंह, लालबाबू सिंह, प्रकाश केवट, कजली देवी, रसमनी देवी, हेमंती देवी, धीरन देवी, बिरु सिंह, सुजीत सिंह आदि उपस्थित थे.जीएम ने की बंद खदान का निरीक्षण : इधर सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभाकर चौकी ने अधिकारियों के साथ बंद पड़ी पिछरी खदान का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्रबंधन इसी माह इस खदान को खोलना चाहती है.
BREAKING NEWS
विस्थापितों को हक दिलायेंगे : काशीनाथ
टुंगरी कुल्ही में विस्थापितों की बैठकबेरमो फोटो जेपीजी 15-11 विस्थापितों के साथ बैठक करते काशीनाथ सिंहप्रतिनिधि, फुसरोपेटरवार प्रखंड के पिछरी टुंगरी कुल्ही में पिछरी कोलियरी रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक गुरुवार को निर्मल चौधरी की अध्यक्षता मंे हुई. मौके पर मोरचा के संरक्षक झाविमो नेता काशीनाथ सिंह ने कहा कि विस्थापित रैयतों को उनका हक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement