– 1976 बूथ पर तैनात होंगे 4191 वैक्सीनेटर व 310 सुपरवाइजर- 19 व 20 को घर-घर जाकर कार्यकर्ता देंगे शिशु को खुराकसंवाददाता, बोकारो जिले के तीन लाख 39 हजार 803 शिशुओं (शून्य से पांच साल) को पल्स पोलियो रोधी दवा तीन दिनों में पिलायी जायेगी. इसकी तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग व डब्लूएचओ ने पूरी कर ली है. 18 जनवरी से अभियान की शुरुआत उपायुक्त करेंगे. इसके लिए जिले में 1976 बूथ बनाये गये हैं. जबकि 185 सब डीपो की व्यवस्था की गयी है. 4191 वैक्सीनेटर, 310 सुपरवाइजर के अलावा, दर्जनों मॉनिटर, कई पर्यवेक्षक, स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, एनजीओ सदस्यों को लगाया जायेगा. अभियान पर नजर रखने के लिए कुल 33 मोबाइल टीम गठित की गयी है. साथ ही 82 ट्रांजिट टीम भी अभियान में शामिल होंगे. प्रथम दिन (18 जनवरी) ही 80 प्रतिशत शिशुओं को खुराक देने का लक्ष्य तय किया गया है. 19 व 20 को घर-घर जायेंगे स्वास्थ्यकर्मी : 19 व 20 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर पल्स पोलिया की खुराक देंगे. सिविल सर्जन डॉ एसबीपी सिंह, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, अनुमंडल डीएस डॉ एचके मिश्रा अभियान पर नजर रखेंगे. मॉनीटरिंग डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीटीओ एके सिंह, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीएमओ एके पोद्दार मॉनीटरिंग करेंगे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन व सीडीपीओ गश्त लगायेंगे. जिला कंट्रोल रूम में इंदू भूषण प्रसाद व अभय कुमार बंटी मौजूद रहेंगे.
BREAKING NEWS
पल्स पोलियो अभियान : तीन लाख 40 हजार शिशु लेंगे दवा
– 1976 बूथ पर तैनात होंगे 4191 वैक्सीनेटर व 310 सुपरवाइजर- 19 व 20 को घर-घर जाकर कार्यकर्ता देंगे शिशु को खुराकसंवाददाता, बोकारो जिले के तीन लाख 39 हजार 803 शिशुओं (शून्य से पांच साल) को पल्स पोलियो रोधी दवा तीन दिनों में पिलायी जायेगी. इसकी तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग व डब्लूएचओ ने पूरी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement