प्रभात खबर खरीदारी उत्सव. संजय को फ्रिज, मोनिका को वाशिंग मशीन26 बोक 24 – उपहार के साथ विजेता प्रतिभागी- प्रभात खबर कार्यालय सिटी सेंटर सेक्टर 4 में मिला उपहारवरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो के संजय सिंह व मोनिका कुमारी को क्रिसमस व नववर्ष का खास तोहफा मिला है. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव-2014 के मेगा ड्रा में संजय सिंह को फ्रिज मिला है, तो मोनिका कुमारी को वाशिंग मशीन. सिटी सेंटर सेक्टर-4 स्थित प्रभात खबर के कार्यालय में शुक्रवार को विजेता प्रतिभागियों के बीच उपहार का वितरण किया गया. प्रभात खबर की ओर से पहली बार बोकारो में दुर्गा पूजा, दीवाली, छठ के मौके पर 21 सितंबर से 31 अक्तूबर 2014 के बीच खरीदारी उत्सव-2014 का आयोजन किया गया था. इसके तहत प्रत्येक सप्ताह लक्की ड्रा निकाला गया. इसमें हर सप्ताह 10 विजेता को आकर्षक उपहार दिया गया. इसका मेगा ड्रा 04 दिसंबर को हुआ. 31 दिसंबर तक उपहार : प्रभात खबर खरीदारी उत्सव-2014 के विजेता प्रतिभागियों को शुक्रवार को उपहार दिया गया. जिन प्रतिभागियों को उपहार नहीं मिला, वह 31 दिसंबर तक प्रभात खबर के बोकारो कार्यालय से संपर्क (8873203238) कर प्राप्त कर सकते हैं. 31 दिसंबर के बाद उपहार नहीं दिया जायेगा. इनका मिला सहयोग : प्रभात खबर के खरीदारी उत्सव के प्रायोजक फ्यूचर होम, जिया मां होम, कुंज विहार एसोसिएशन प्राइवेट लिमिटेड व सह-प्रायोजक आशियां इस्टेट, अपनी धरती, एड मार्ट, ज्योती सेल्स, रिचतम रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल कोटेज, मेम साहब व अंब्रम सिटी थे.
BREAKING NEWS
बोकारो वासियों को क्रिसमस व नववर्ष का उपहार
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव. संजय को फ्रिज, मोनिका को वाशिंग मशीन26 बोक 24 – उपहार के साथ विजेता प्रतिभागी- प्रभात खबर कार्यालय सिटी सेंटर सेक्टर 4 में मिला उपहारवरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो के संजय सिंह व मोनिका कुमारी को क्रिसमस व नववर्ष का खास तोहफा मिला है. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव-2014 के मेगा ड्रा में संजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement