बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में व्यस्त है. खबर है कि शाहरूख अपने कंधे के बेतहाशा दर्द से काफी आहत हैं लेकिन लगता है कि उन्हें समझ में आ गया है कि जान हो तो जहान है , इसलिए अब उन्होंने फैसला ले लिया है, अपने कंधे की सर्जरी कराने का. खबर आ रही है कि शाहरूख खान अपने कंधे के इलाज के लिए जुलाई में लंदन जायेंगे.
शाहरूख खान आईपीएल मैचों और अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की वजह से लंदन नहीं जा पा रहे थे क्योंकि सर्जरी के एक महीने बाद तक शाहरूख को बेडरेस्ट करना होगा जिसके कारण शाहरूख अभी अपनी सर्जरी नहीं करवाना चाहते थे लेकिन अब दर्द ने उन्हें लंदन जाने के लिए मजबूर कर दिया है.
मालूम हो कि जहां शाहरूख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन का काम बचा हुआ हैं वहीं दूसरी ओर आईपीएल मैचों में उनकी टीम कोलकाता नाईट राईडर्स जो कि पिछले साल की चैंपियन है, ने भी धमाल मचा रखा है. इसलिेए दोनों को छोड़ना किंग खान के लिए आसान नहीं है.
गौरतलब है कि शाहरूख को कंधे में दर्द रॉवन फिल्म की शूटिंग के वक्त ही हुआ था जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी लेकिन एक बार फिर से उनका पुराना दर्द उभर आया है.