बोकारो: सेक्टर नौ के बड़ा खटाल में भैंस बांधने के विवाद में दो परिवार आपस में भिड़ गये. घटना में दोनों परिवार से एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं.
इस संबंध में पहला मामला रीता देवी ने दर्ज कराया है. उषा देवी, किशोरी यादव, सुधीर यादव व सुबल यादव को अभियुक्त बनाया गया है. रीता देवी ने बताया कि अभियुक्तों ने लाठी-डंडे से उसके पति पर हमला कर दिया. परस्पर विरोधी मामला किशोरी यादव ने दर्ज कराया है. इसमें मिसरी यादव, सुबोध यादव व रंजीत यादव को अभियुक्त बनाया गया है.