बोकारो, पेटरवार/कसमारः रांची से आयी निगरानी टीम के अधिकारियों ने शुक्रवार को कसमार प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद रविदास को एक हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में श्री रविदास को टीम अपने साथ रांची ले गयी.
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद रविदास कसमार प्रखंड के रघुनाथपुर गांव निवासी अनिल कुमार महतो को 20 सदस्यीय फल–सब्जी उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष व सचिव बनाने के लिए एक हजार रुपये देने का दबाव बना रहे थे. इसके अलावा हर सदस्य से 150-150 सौ रुपये मांग रहे थे. इसकी शिकायत श्री महतो ने निगरानी विभाग रांची में दर्ज करायी. इसके बाद निगरानी ने जांच की.
मामले को सही पाया और शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में नौ बजे जाल बिछाया और लगभग 12 बजे एक हजार रुपये घूस लेते प्रखंड परिसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. निगरानी के एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद निगरानी की टीम को शुक्रवार को कसमार भेजा गया. वहां अनिल महतो ने जैसे ही रुपये लिये और अनिल महतो ने इशारा किया.
निगरानी की टीम ने प्रसार पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. हाथ ढुलवाने पर रुपये में लगा लाल रंग का पानी निकला. निगरानी की टीम में दंडाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी सीपी यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. गौरतलब है कि कसमार प्रखंड में निगरानी टीम द्वारा गिरफ्तारी की यह पहली घटना है. जबकि इसी टीम ने करीबन तीन माह पूर्व पेटरवार प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी टीपन मंडल को पेटरवार क्षेत्र के कोडरमा निवासी बद्री यादव से दो हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.