30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-शिव गुरु महोत्सव में जुटेंगे चार राज्यों के श्रद्धालु

16 बोक 32 – हरींद्रानंद जी महाराज – देवीपुर में महोत्सव का आयोजन चार जनवरी को – हरींद्रानंद जी महाराज का होगा प्रवचन संवाददाता, बोकारोगोमिया के होसिर स्थित देवीपुर में चार जनवरी को विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें चार राज्यों बिहार, बंगाल, झारखंड व ओडि़शा के श्रद्धालु भाग लेंगे. इसकी तैयारी […]

16 बोक 32 – हरींद्रानंद जी महाराज – देवीपुर में महोत्सव का आयोजन चार जनवरी को – हरींद्रानंद जी महाराज का होगा प्रवचन संवाददाता, बोकारोगोमिया के होसिर स्थित देवीपुर में चार जनवरी को विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें चार राज्यों बिहार, बंगाल, झारखंड व ओडि़शा के श्रद्धालु भाग लेंगे. इसकी तैयारी देवीपुर में शुरू कर दी गयी है. आयोजन बोकारो जिला शिव शिष्य परिवार के बैनर तले आयोजित होगा. कार्यक्रम में देवाधिदेव महादेव के गुरु स्वरूप पर विशद् परिचर्चा की जायेगी. इसमें हरींद्रानंद जी महाराज श्रद्धालुओं को शिव की महिमा के बारे में बतायेंगे. हरींद्रानंद जी महादेव के गुरु स्वरूप पर विभिन्न प्रकार की चर्चा करेंगे. इनके अनुसार शिव का शिष्य होने के लिए कोई बंधन नहीं है. जगत का कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी संप्रदाय, जाति, लिंग, वर्ण या वर्ग का हो. शिव का शिष्य होने की सहज पात्रता धारित करता है. शिव सहजता से उसे स्वीकार करते हैं. आयोजन का मकसद संसार को शिव के गुरु स्वरूप से अवगत कराना है. 16 बोक 33 – मुनीश कुमार वर्मा गुरु का शिष्य व्यक्ति का मन होता है. मन में जब यह निश्चय या संकल्प लेते हैं कि शिव इसी क्षण मेरे गुरु हैं तो शिव शिष्यता का आरंभ होता है. तीन कार्य सूत्रों के रूप में शिव शिष्यों के लिए अनुकरणीय है. श्रद्धालुओं की इच्छा का सम्मान करते हुए यह महोत्सव देवीपुर में आयोजित किया गया है. इसमें हरींद्रानंद जी के साथ-साथ उनके उच्च कोटि के शिष्य भी पहुंच रहे हैं. मुनीश कुमार वर्मा, सचिव, आयोजन समिति, शिव गुरु महोत्सव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें