वरीय संवाददाता, बोकारो : चिन्मय विद्यालय को इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड 2014-17 मिला है. प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह को ‘ग्लोबल टीचर एक्रीडेटेशन अवार्ड’ प्रदान किया गया है. शिक्षिका सोनाली गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रमाण पत्र मिला. सभी सम्मान यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन की संस्था ब्रिटिश काउंसिल व कैंब्रिज फाउंडेशन ने दिया है.
सोमवार को स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में चिन्मय मिशन की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने डॉ अशोक सिंह व सोनाली गुप्ता को सम्मानित किया. अब विद्यालय ब्रिटिश काउंसिल के काइट मार्क का उपयोग अपने बैनर पर कर सकेगा. विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा : डॉ. अशोक के नेतृत्व में विद्यालय सफलता का कीर्तिमान स्थापित करेगा. उज्जवल भविष्य की कामना :
वैजयंती रविन्द्रनाथन, गौतम कुमार नाग, अशोक कुमार झा, नरमेन्द्र कुमार, बीएमएल दास, हरिहर पाडेंय, एम सत्यवती, आभा पटनायक व संजीव सिंह सहित सभी वरीय शिक्षक उपस्थित थे. सभी ने डॉ अशोक सिंह व सोनाली गुप्ता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन स्कूल के पीआरओ संजीव सिंह ने सफलतापूर्वक किया.