बोकारो. बीएस सिटी थाना पुलिस ने चंचली बस (जेएच09जी-0643) के चालक के साथ मारपीट कर जबरन बस ले जाने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. अभियुक्त की पहचान सोनाटांड़ निवासी भीम साव के रूप में की गयी है. घटना की प्राथमिकी धनबाद के थाना मधुबन, ग्राम पिपराटांड़ निवासी बस चालक प्रहलाद महतो ने दर्ज करायी है. मामले में विजय प्रसाद वर्मा, भीम साव, तौफिक अंसारी उर्फ पप्पू अंसारी, अख्तर अंसारी, फयाज अंसारी, केशर रजा उर्फ मंगला अंसारी, अबुल कलाम व आठ-दस अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. बस चालक ने बताया है कि उक्त बस छह माह के लिए फारुख अंसारी ने विजय प्रसाद से शपथ पत्र तैयार कर लिया है. बस धनबाद से रांची के लिए चलती है. 22 नवंबर की शाम बस रांची से बोकारो नया मोड़ पहुंची. नया मोड़ चौक पर फूल दुकान के सामने बस सवारी को उतारने के लिए खड़ी थी, इसी दौरान सभी अभियुक्तों ने बस पर धावा बोल कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा छह हजार रुपया नगद व बस छीन कर ले गये. बस पर कृष्णा प्लाइ का प्लाइ वुड व मुन्ना गैराज का शीशा भी लोड था. उसे भी अभियुक्त बस के साथ लेकर चले गये. पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जबरन बस छीनने के मामले में जेल गया
बोकारो. बीएस सिटी थाना पुलिस ने चंचली बस (जेएच09जी-0643) के चालक के साथ मारपीट कर जबरन बस ले जाने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. अभियुक्त की पहचान सोनाटांड़ निवासी भीम साव के रूप में की गयी है. घटना की प्राथमिकी धनबाद के थाना मधुबन, ग्राम पिपराटांड़ निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement