if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत भवन से पंखा, टावर से बैटरी व तीन बाइक चोरी

पिंड्राजोरा, बालीडीह, बीएस सिटी व हरला थाना क्षेत्र में हुई घटनासंवाददाता, बोकारोचास व बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की पांच घटनाओं में तीन बाइक, तीन पंखा व 48 बैटरी चोरी हो गयी. सभी घटनाओं की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा, टोला भंडरो में लगे बीएसएनएल […]

पिंड्राजोरा, बालीडीह, बीएस सिटी व हरला थाना क्षेत्र में हुई घटनासंवाददाता, बोकारोचास व बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की पांच घटनाओं में तीन बाइक, तीन पंखा व 48 बैटरी चोरी हो गयी. सभी घटनाओं की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा, टोला भंडरो में लगे बीएसएनएल के मोबाइल टावर का शेल्टर रूम तोड़ कर चोरों ने 2.2 वोल्ट की 47 बैटरी व 12 वोल्ट की एक बैटरी चोरी कर ली. घटना की सूचना टावर के गार्ड काली चरण महतो ने स्थानीय थाना को दी है. बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकारा पंचायत भवन का ताला तोड़ कर अपराधियों ने तीन सीलिंग पंखा व जेनेरेटर की बैटरी चोरी कर ली. हरला थानांतर्गत सेक्टर आठ सी, स्ट्रीट संख्या 33, आवास संख्या 2572 निवासी संजय सिंह की बाइक (जेएच10एजी-7533) उनके आवास के पास चोरी हो गयी. बाइक की खोजबीन के बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी. बीएस सिटी थाना क्षेत्र की को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 344 निवासी मृत्युंजय कुमार की बाइक (बीआर20आर-3693) शाम के समय उनके आवास के सामने से चोरी हो गयी. बीएस सिटी थाना क्षेत्र की ही को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 229 स्थित डा. डीके गुप्ता की क्लिनिक के सामने से हीरो होंडा बाइक (जेएच09क्यू-5842) चोरी हो गयी. बाइक से जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़ मोहनपुर निवासी किष्टो कोइरी चिकित्सक की क्लिनिक गये थे. कुछ देर के बाद बाहर निकले तो बाइक चोरी हो चुकी थी. उक्त सभी घटनाएं 16-17 दिसंबर के रात की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें