बोकारो: नगर के सेक्टर पांच स्थित महर्षि सदाफल देव जी आश्रम में संत कबीर का अवतरण दिवस मनाया गया. विहंगम योग के अनुयायियों ने यहां हवन यज्ञ, प्रवचन, प्रार्थना, आरती व शांति पाठ के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया.
वक्ताओं ने कहा : हम आज भी संत कबीर व उनके दर्शन को समझ नहीं पाये हैं. इसलिए उन्हें कवि समझने की भूल करते हैं. संत कबीर को नित्य अनादि सदगुरु कहा गया है. उनका दर्शन मानव को पूर्ण अध्यात्म से जोड़ता है. मानव जीवन में ही हम अध्यात्म को ग्रहण कर सकते हैं. मनुष्य को ईष्र्या, द्वेष व अहंकार को भूल अपने कर्म में लग जाना चाहिए. सदगुरु ही हमारे जीवन को पार लगा सकते हैं.
आज के दौर में द्वितीय परंपरा सदगुरु आचार्य श्री स्वतंत्र देवजी महाराज व संत प्रवर विज्ञान देवजी महाराज विहंगम योग की धारा को अजस्र प्रवाहित कर रहे हैं. इस अवसर पर आश्रम में हवन व यज्ञ का आयोजन भी किया गया. मौके पर उदय प्रताप सिंह, सरयू प्रसाद, केके तिवारी, एलपी सिंह, केएन झा, अविनाश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.