17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में टिका जा सकता हैः रणवीर

मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि एक अभिनेता अपनी छवि के दम पर नहीं अपितु अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय क्षमता के दम पर ही बॉलीवुड में टिका रहा सकता है. 27 वर्षीय रणवीर ने 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में सफल शुरुआत की थी. इसके बाद ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ […]

मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि एक अभिनेता अपनी छवि के दम पर नहीं अपितु अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय क्षमता के दम पर ही बॉलीवुड में टिका रहा सकता है.

27 वर्षीय रणवीर ने 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में सफल शुरुआत की थी. इसके बाद ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया. रणवीर ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं खुश हूं कि मैं अपनी पहचान बनाने में सफल रहा. मैं अच्छा अभिनय करना जारी रखना चाहता हूं.

यह निरंतरता बनाए रखते हुए आगे बढ़ने और अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का मामला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अब छवि के दम पर बॉलीवुड में टिके रहने का जमाना चला गया है. भारतीय सिनेमा के मौजूदा माहौल में अभिनय करियर की लंबाई बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय क्षमता पर निर्भर करती है.’’ रणवीर की अगली फिल्म ‘लुटेरा’ है जिसमें वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ अभिनय करेंगे. इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की ‘रामलीला’ में भी अभिनय करेंगे. वह अजरुन कपूर के साथ ‘गुंडे’ में भी नजर आएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए अच्छी शुरुआत करना बहुत जरुरी था क्योंकि मेरा परिवार उद्योग जगत से संबंध नहीं रखता था. मेरे लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति थी. मैं अच्छी शुरुआत करने में सफल रहा.’’रणवीर ने सह अभिनेत्रियों अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और दीपिका पादुकोण के साथ उनका नाम जोड़े जाने के बारे में पूछने पर कहा, ‘‘ मैं इस बारे में कुछ नही कहता. लोग इस बारे में बात करते हैं. मुझे प्रत्येक व्यक्ति में खूबसूरती नजर आती है और मैं इस बारे में अपनी भावनाएं नहीं छुपाता.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें