बोकारो: चीरा चास के बीच एक ऐसी नदी बहती है. जहां पूरे चास का कचरा प्रवाहित होता है. नाम सिंगारी जोरिया है. लोग कहते हैं यह कभी 90 फुट की नदी थी.
इसमें 30 फुट पानी का फ्लो था. धीरे-धीरे इसका स्वरूप घटता गया और आज यह नाली के रूप में परिवर्तित हो गया है. इसमें पूरे चास की गंदगी बहती है. जब बारिश अपने पूरे शबाब पर होती है, तो यह विकराल नदी का रूप ले लेती है. इस कारण पिछले वर्ष यहां बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
घरों में घुटने तक पानी प्रवेश कर गया था. इस बार पुन: बारिश का समय आ गया है. बारिश भी रूक-रूक कर हो रही है. इस बार स्थिति क्या होगी. लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.