22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो विधानसभा : मतदाताओं की राय

मतदान के प्रति संवेदनशील बनें12 बोक 09 – डॉ परमानंद चंद्रवंशीआज के समय में मतदान के प्रति संवेदनशील होने का है. हमारे पास मतदाता पहचान पत्र होने के बाद भी हम मतदान स्थल पर जाने से कतराते हैं. काम का या आराम का बहाना बना लेते हैं. यह नहीं करें. मतदान जरूर करें.डॉ परमानंद चंद्रवंशी, […]

मतदान के प्रति संवेदनशील बनें12 बोक 09 – डॉ परमानंद चंद्रवंशीआज के समय में मतदान के प्रति संवेदनशील होने का है. हमारे पास मतदाता पहचान पत्र होने के बाद भी हम मतदान स्थल पर जाने से कतराते हैं. काम का या आराम का बहाना बना लेते हैं. यह नहीं करें. मतदान जरूर करें.डॉ परमानंद चंद्रवंशी, चिकित्सक, सेक्टर चार मत का सही उपयोग करें12 बोक 10 – डॉ एसएस महापात्राहर किसी को अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार है. मत का सही प्रयोग निश्चित रूप से करें. इसके साथ ही आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. शत प्रतिशत मतदान से ही क्षेत्र के विकास की गति तय होगी.डॉ एसएस महापात्रा, निदेशक, श्री अयप्पा स्कूल मतदान स्थल पर जाने को प्रेरित करें12 बोक 11 – मनीष कुमार आपका एक सही कदम प्रत्याशियों का भविष्य तय करेगी. मतदान करते समय यह कदापि नहीं सोचना चाहिए कि फंला हमारा आदमी है. फंला मेरे घर के समीप का नहीं है. मतदान उसी के पक्ष में करे. जो ईमानदारी निभायें.मनीष कुमार, डीपीसी, स्वास्थ्य विभाग, कैंप दो एक मत भी हो सकता है निर्णायक12 बोक 12 – स्निगधा सिन्हा आप यह कभी नहीं सोचें कि आपके एक मत नहीं डालने से कौन सा फर्क पड़ जायेगा. ऐसी बात नहीं है. मत का अंतर भी जीत-हार ती दिशा तय करती है. मतदान के दिन अवश्य ही मतदान केंद्र पर जायें. मतदान का धर्म निभायें. स्निगधा सिन्हा, वरीय शिक्षिका, जीजीपीएस सेक्टर पांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें