भंडारीदह. सीसीएल ढोरी एरिया की एसडक्यू-3 तारमी परियोजना में बुधवार को पीइ उत्खनन केएस झा व राकोमसं के शाखा सचिव नारायण महतो ने एक-दूसरे पर मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दोनों ने चंद्रपुरा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कराया है. श्री झा ने नारायण महतो, मोहन महतो, मुरारी सिंह व सुरेश हाड़ी पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है. वहीं नारायण महतो ने अभियंता श्री झा पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इधर घटना को लेकर ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक तारमी मंे हुई जिसमें अधिकारी के साथ मारपीट की निंदा की गयी. मौके पर एजीएम जीएस भाटी, एसओ ईएंडएम बीपी सिंह, कल्याणी पीओ एमके पंजाबी, एसके झा, सत्येंद्र प्रसाद, संजय सिंह, पीएल केवट, आरएल प्रसाद आदि उपस्थित थे. इधर, राकोमसं के एरिया अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय व सचिव शिवनंदन चौहान ने भी घटना की निंदा की है. मामले को लेकर कार्मिक प्रबंधक ने कर्मी नारायण महतो को निलंबित कर दिया है.
अभियंता व राकोमसं नेता ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप
भंडारीदह. सीसीएल ढोरी एरिया की एसडक्यू-3 तारमी परियोजना में बुधवार को पीइ उत्खनन केएस झा व राकोमसं के शाखा सचिव नारायण महतो ने एक-दूसरे पर मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दोनों ने चंद्रपुरा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कराया है. श्री झा ने नारायण महतो, मोहन महतो, मुरारी सिंह व सुरेश हाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement