25 बोक 01 – सेक्टर 2 डी में गोधन कुटती महिला-युवती25 बोक 02 – सेक्टर 1 बी में गोधन की पूजा-अर्चना 25 बोक 03 – सेक्टर 2 सी में रेंगनी के कांटे से श्रापती बहनें25 बोक 04 व 05 – गोधन कुटने के बाद बहनों ने किया परंपरा का निर्वहन25 बोक 06 – सेक्टर 4 में भाई दूज की परंपरा का निर्वहन करते भाई-बहन बहनों ने मनाया भैया दूज- बजड़ी खिला भाइयों को दिया बज्जर होने का आशीषवरीय संवाददाता, बोकारोराम भइया के लाली घोडि़या…, ओह पार गोधन हो भईया…, गोधन भईया चलले अहेरिया… आदि पारंपरिक गीतों के साथ बहनों ने शनिवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ भैया दूज पर्व मनाया. भाइयों को बजड़ी खिला कर बज्जर होने का आशीष दिया. भाइयों ने बहनों को उपहार व नकद राशि दिया. भाइयों की मंगल कामना व दीर्घायु होने की कामना के लिए बहनें भैया दूज मनाती है.सुबह-सुबह बहनंे एक स्थान पर जमा हुईं. गोबर से गोवर्द्धन सहित तरह-तरह की आकृति बनायी. सिंदूर से सभी आकृतियों को टीका. मिठाई, चना, फूल, अक्षत से विधिवत पूजा-अर्चना की. रेंगनी के कांटे को जीभ में गड़ा कर भाई सहित अन्य रिश्तेदारों को श्राप दिया. उसके बाद पारंपरिक गीत गाते हुए गोधन कूटा. बहनों के गोधन के गीत से आस-पास का माहौल गूंज उठा.शिव-पार्वती व यमदेव की पूजाबहनों ने शिव-पार्वती व यमदेव की पूजा की. पूजा के बाद बहनों ने जल से भाई सहित अन्य रिश्तेदार को दिया हुआ श्राप वापस लिया. भाई को तिलक लगाया. चना व मिठाई खिला कर उनकी लंबी आयु की कामना की. उसके बाद भाई को भोजन कराया. तत्पश्चात स्वयं भोजन कर व्रत तोड़ा. यहां उल्लेखनीय है कि रक्षा बंधन के बाद भैया दूज भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है.
गोधन भइया चलले अहेरिया…
25 बोक 01 – सेक्टर 2 डी में गोधन कुटती महिला-युवती25 बोक 02 – सेक्टर 1 बी में गोधन की पूजा-अर्चना 25 बोक 03 – सेक्टर 2 सी में रेंगनी के कांटे से श्रापती बहनें25 बोक 04 व 05 – गोधन कुटने के बाद बहनों ने किया परंपरा का निर्वहन25 बोक 06 – सेक्टर 4 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement