मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि हॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म द ग्रेट गेट्सबाय के पोस्टर का हिस्सा बनने के वे हकदार नहीं हैं क्योंकि उन्होंने इसमें एक बहुत छोटी सी भूमिका निभाई है.
जीवन के 70 बसंत देख चुके बिग बी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, जीजी के पोस्टर में मेरी छोटी सी भूमिका होने पर विचार करते हुये मैं यहां पर होने का हकदार नहीं हूं.
अमिताभ ने इस 3डी फिल्म में मेयर वोल्फशेइम की भूमिका निभाई है जो इसी नाम के एफ स्कॉट फिट्गेराल्ड के उपन्यास पर आधारित है.बिग बी इस समय कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जा रहे हैं जहां यह फिल्म दिखाई जायेगी.