बोकारो: बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व अन्य व्यावसायिक संगठनों की मांग पर वाणिज्यकर विभाग बोकारो अंचल द्वारा बुधवार को चेंबर भवन चास में कैंप लगा कर 23 व्यापारियों का निबंधन किया गया.
उद्घाटन वाणिज्यकर उपायुक्त शिव सहाय सिंह ने किया. कई व्यवसायियों ने अपना आवेदन उपायुक्त को दिया. उपायुक्त ने स्वयं जांच कर आवेदन को स्वीकृत किया. नवनियुक्त चेंबर अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने शिविर की प्रशंसा की. उन्होंने वाणिज्य कर उपायुक्त से एक और शिविर लगाने की मांग की.
मौके पर विभाग के पदाधिकारी विनय कुमार सिन्हा, गालिब अंसारी, निशित अस्क, रवि व अधिवक्ता अंजनी कुमार रूपक, सुनील राय, वीरेंद्र दत्ता, जी किशोर, सुबोध कुमार, अजीत कुमार चौधरी, मुकुल, मत्युंजय, बासुकी, विनय कुमार सिंह, महामंत्री प्रकाश कोठारी आदि उपस्थित थे. इस मौके पर शिव सहाय सिंह (वाणिज्यकर उपायुक्त बोकारो अंचल)ने कहा अगला शिविर 14 जून को चंदनकियारी, 17 जून को सेक्टर चार व 21 जून को योधाडीह मोड़ में लगाया जायेगा.