23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस: बोकारो में भी लगी मोदी सर की ‘एक्स्ट्रा क्लास’

बोकारो: देश भर के स्कूलों में शुक्रवार को एक्स्ट्रा क्लास हुई. इस अनूठी कक्षा में बोकारो सहित देश भर के विद्यार्थी अपने-अपने स्कूलों में, एक ही वक्त पर, एक ही शिक्षक से, एक साथ पढ़े. अभिभावकों ने घर बैठ कर अपने नौनिहालों की इस एक्स्ट्रा क्लास को लाइव देखा. इस क्लास में विद्यालय के गुरु […]

बोकारो: देश भर के स्कूलों में शुक्रवार को एक्स्ट्रा क्लास हुई. इस अनूठी कक्षा में बोकारो सहित देश भर के विद्यार्थी अपने-अपने स्कूलों में, एक ही वक्त पर, एक ही शिक्षक से, एक साथ पढ़े.

अभिभावकों ने घर बैठ कर अपने नौनिहालों की इस एक्स्ट्रा क्लास को लाइव देखा. इस क्लास में विद्यालय के गुरु जी नहीं, बल्किस्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्र-छात्राओं के मुखातिब थे. शिक्षक दिवस पर पहली बार हुए ऐसे आयोजन को लेकर बच्चों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन भी उत्साहित था. खासकर, क्लास सात से 10 तक के बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

भाषण के आधार बनाकर होगा आकलन : शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने राजधानी दिल्ली के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में अपराह्न तीन से पांच बजे के बीच देश भर के बच्चों को संबोधित किया. इस विशेष कार्यक्रम का देश भर में स्कूलों में टेलीविजन, रेडियो, प्रोजेक्टर और इंटरनेट पर प्रसारण किया गया. कुछ स्कूलों ने तो इस भाषण के आधार पर छात्रों के आकलन का मन बनाया है. उन्हें प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य अंश नोट करने को कहा गया था, जिसके आधार पर उनकी समीक्षा-परीक्षा होगी. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी पीएम का भाषण बच्चो को सुनाया गया.

स्कूल प्रबंधन ने की थी व्यवस्था : बोकारो में अलग-अलग स्कूलों ने पीएम के भाषण को स्कूलों में दिखाने के लिए व्यापक इंतजाम किया था. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में तीन प्रोजेक्टर एक टीवी के माध्यम से लगभग 2000 बच्चों को पीएम का संदेश दिखाया-सुनाया गया. डीपीएस, चिन्मय, जीजीपीएस, डीएवी-4, एमजीएम, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नंबर-1, बोकारो पब्लिक स्कूल-3, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, बीएसएल स्कूल, होलीक्रॉस सहित सरकारी स्कूलों में भी पीएम का संदेश सुनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें