पेटरवार : एक ऑटो की चपेट में आने से बाइक सवार पति, पत्नी व एक अन्य युवक जख्मी हो गये. इन्हें 108 एंबुलेंस के सहयोग से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से गंभीर रूप से जख्मी पेटरवार के ओरदाना पंचायत के जेबरा ग्राम निवासी कृष्णा पद महतो (25 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
जबकि उसकी पत्नी काजल देवी (20 वर्ष) व रोहित महतो को मामूली चोट आयी है. यह घटना कसमार थाना क्षेत्र के बरइकला ग्राम के पास सोमवार की शाम चार बजे की है. बताया जाता है कि कृष्णा पद महतो, उसकी पत्नी काजल देवी व एक अन्य युवक रोहित महतो कसमार के कमारहीर ग्राम से अपने घर जेबरा लौट रहे थे. बरई कला ग्राम के पास एक ऑटो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.