योजना के तहत जिला के 19135 लाभुकों मिल रहा लाभ
बोकारो : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लक्ष्य 26225 के विरुद्ध जिले में अब तक 19135 लाभुकों लाभ दिया जा रहा है, जो कि लक्ष्य का 72.96 प्रतिशत है. 7090 लाभुकों का पंजीकरण करना है. लक्ष्य की प्राप्ति अभी शेष है. विभाग का दावा है कि इसे तीन माह के अंदर पूर्ण लिया जायेगा. जिले में कुल 11 परियोजना के तहत यह काम चल रहा है.
सबसे कम लक्ष्य की प्राप्ति गोमिया परियोजना में हुई है. उसके बाद चंदनकियारी परियोजना भी लक्ष्य का मात्र 59.69 ही प्राप्त कर सका है. तीसरे स्थान पर चास ग्रामीण है. वहां लक्ष्य 3839 के विरुद्ध 2708 ही लाभुकों को लाभ मिल रहा है. चास शहरी लक्ष्य प्राप्ति में जिले में पहले स्थान पर हैं.