24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया : दलों पर भारी पड़े निर्दलीय प्रत्याशी

कसमार : गोमिया विधानसभा के चुनाव परिणाम इस बार कई मायने में चौंकाने वाले रहे. सबसे मजेदार तो यह कि झामुमो और आजसू को छोड़कर बाकी सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों पर निर्दलीय प्रत्याशी भारी पड़े. यहां तक कि भाजपा, झाविमो व जदयू जैसे दलों के प्रत्याशी भी निर्दलीयों से पार नहीं पा सके. भाजपा […]

कसमार : गोमिया विधानसभा के चुनाव परिणाम इस बार कई मायने में चौंकाने वाले रहे. सबसे मजेदार तो यह कि झामुमो और आजसू को छोड़कर बाकी सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों पर निर्दलीय प्रत्याशी भारी पड़े. यहां तक कि भाजपा, झाविमो व जदयू जैसे दलों के प्रत्याशी भी निर्दलीयों से पार नहीं पा सके. भाजपा को छोड़कर बाकी दलों के प्रत्याशी तो दो हजार का आंकड़ा भी छू नहीं सके.

इस बार झामुमो महागठबंधन ने बबीता देवी एवं आजसू पार्टी ने डॉ लंबोदर महतो को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा था. मुख्य मुकाबला भी इन दोनों के बीच ही हुआ. इसके अलावा भाजपा, जदयू, झारखंड विकास मोर्चा, झामुमो उलगुलान, लोक जनशक्ति पार्टी, पीपीआई प्रजातांत्रिक, आईयूएमएल एवं बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने-अपने उम्मीदवार गोमिया में उतारे थे. लेकिन इन सभी पर वोटों के मामले में निर्दलीय उम्मीदवार कहीं आगे निकले.
भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार नायक को 17990, झाविमो के गौतम तिवारी को 1386, बसपा के अजय रंजन को 1077, जदयू के उमेश महतो को 760, आईयूएमएल के मो अशरफ हुसैन को 943, लोजपा के पंकज कुमार पांडेय को 330, झामुमो उलगुलान के देवेश्वर मांझी को 228 तथा पीपीआई प्रजातांत्रिक के मनोज कुमार महतो को 339 वोट ही मिले. जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में माधवलाल सिंह ने 26089, गुलाम रब्बानी ने 1433, दिनेश कुमार मुंडा ने 1896, निखिल कुमार सोरेन ने 169 एवं हरी साव ने 986 वोट प्राप्त किए. वहीं नोटा में 1609 वोट पड़े.
गोमिया में झामुमो तथा कसमार व पेटरवार में आजसू को बढ़त : गोमिया विधानसभा के तीन प्रखंडों (गोमिया कसमार एवं पेटरवार) में झामुमो की बबीता देवी केवल गोमिया प्रखंड में बढ़त में बनाने में सफल रही. जबकि आजसू के डॉ लंबोदर महतो ने कसमार एवं पेटरवार में बढ़त बना कर अपनी जीत सुनिश्चित की. गोमिया में कुल 1 लाख 3 हजार 181, पेटरवार में 36 हजार 500 तथा कसमार में 47 हजार 991 वोट पड़े थे.
गोमिया प्रखंड में झामुमो को 33 हजार 301 तथा आजसू को 30 हजार 754 वोट मिले. पेटरवार प्रखंड में झामुमो को 14 हजार 109 एवं कसमार प्रखंड में 13 हजार 347 वोट प्राप्त हुए. जबकि आजसू के डॉ लंबोदर को पेटरवार में 16 हजार 13 तथा कसमार में 25 हजार 32 वोट प्राप्त हुए.
भाजपा के लक्ष्मण कुमार नायक को गोमिया प्रखंड में 9176, पेटरवार में 3797 तथा कसमार में 5017 वोट प्राप्त हुए. निर्दलीय माधवलाल सिंह को सर्वाधिक 22052 वोट गोमिया में मिले, जबकि पेटरवार में 2257 एवं कसमार में 1780 ही प्राप्त हो सके.
60 से 61 हजार नहीं हो पा रहा महागठबंधन का वोट
गोमिया विधानसभा में पिछले तीन चुनावों से झामुमो महागठबंधन 60 हजार से अधिक वोटों से आगे नहीं बढ़ पा रहा. जबकि 2014 के चुनाव में झामुमो के योगेंद्र प्रसाद ने करीब 97 हजार वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. 2018 में हुए उप-चुनाव में झामुमो महागठबंधन की प्रत्याशी बबीता देवी को करीब 60 हजार वोट मिले थे.
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी झामुमो महागठबंधन प्रत्याशी जगरनाथ महतो को गोमिया विधानसभा में करीब 60 हजार वोट ही मिले. इस बार के विधानसभा चुनाव में झामुमो महागठबंधन प्रत्याशी बबीता देवी को 60922 वोट मिले. उपचुनाव में महतो को करीब 50 हजार वोट मिले थे. इस बार 71859 वोट लाकर जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें