28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरंची, अमर, राजेंद्र और लंबोदर जीते

बोकारो : विधानसभा चुनाव-2019 में बोकारो जिला के चार विधानसभा का चुनाव परिणाम काफी रोमांचक रहा. चार में से दो विधायक की विधायकी बरकरार रही. शेष दोनों विधायकों को जनता ने नकार दिया. चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी व बोकारो में विधायक बिरंची नारायण की ‘बादशाहत’ बरकरार रही. गोमिया में विधायक बबीता देवी व बेरमो […]

बोकारो : विधानसभा चुनाव-2019 में बोकारो जिला के चार विधानसभा का चुनाव परिणाम काफी रोमांचक रहा. चार में से दो विधायक की विधायकी बरकरार रही. शेष दोनों विधायकों को जनता ने नकार दिया. चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी व बोकारो में विधायक बिरंची नारायण की ‘बादशाहत’ बरकरार रही. गोमिया में विधायक बबीता देवी व बेरमो में विधायक योगेश्वर महतो बाटुल का किला ध्वस्त हो गया.

गोमिया से पहली बार आजसू के डॉ लंबोदर महतो विधायक बने. बेरमो से कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने शानदार वापसी की. बिरंची नारायण ने मतों की गिनती के अंतिम कुछ राउंड में विजयी बढ़त बनायी. पार्टियों का यह रहा हाल : बोकारो में भाजपा के प्रत्याशी ने दुबारा जीत दर्ज की.
बोकारो से महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह अंतिम समय तक टक्कर देती रहीं. लेकिन, अंत में भाजपा की जीत हुई. वहीं, चंदनकियारी में 30 साल के बाद कमल खिला. यहां आजसू दूसरे स्थान पर रहा. बेरमो में भाजपा का जनाधार खिसक गया. कांग्रेस ने भाजपा को बड़ी शिकस्त दी. गोमिया में आजसू पहली बार जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. यहां झामुमो जनाधार खिसका. कुल मिलाकर, जिला में भाजपा का प्रदर्शन औसत रहा. वहीं, कांग्रेस व आजसू जिला में खाता खोलने में कामयाब रही. झाविमो को जिला में एक सीट (चंदनकियारी) का नुकसान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें