बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र के ऑफिसर एसोसिएशन का कार्यकाल 10 दिसंबर को पूरा हो गया. दो साल पहले 10 दिसंबर 2017 को हुए चुनाव में एके सिंह की टीम पर संयंत्र के अफसरों विश्वास का मुहर लगाया था. अब फिर एक बार चुनाव का वक्त आ गया है. जल्द ही चुनाव होने के आसार हैं.
इस बार भी चुनाव में लगभग मुद्दे वही रहने हैं, जो पिछले चुनाव में थे. इसमें सबसे अहम विषय तब और अब वेतन समझौता ही है. बीएसएल के अफसर चाहते हैं कि जल्द से जल्द वेतन समझौता हो और जिसके लिए वे लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अफसर चाहते हैं कि जल्द से जल्द पेंशन स्कीम लागू हो.