गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 और 2 की सफलता और उसमें अपने अभिनय के लिए खासा प्रशंसा बटोरने के बाद ऋचा चड्ढा एक बार फिर से जोरदार किरदार में नजर आयेंगी. इस बार वो फुकरे में भोली पंजाबन की भूमिका निप्रभाती हुई नजर आयेंगी.
भोली पंजाबन सिर्फ नाम से भोली है. वो असल में 25 साल की ऐसी महिला है जो गैर कानूनी गतिविधियों से जुडी हुई हैं. वेश्यावृत्ति अड्डे, सट्टेबाजी के अड्डे और अवैध ड्रग्स का कारोबार करती है. देखा जाये तो ऋचा द्वारा निभाया गया ये किरदार बॉलीवुड में पहले किसी भी अभिनेत्री ने नहीं निभाया है. फिल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह और निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने बहुत सोचने के बाद ऋचा को इस किरदार के लिए चुना. ऋचा पहले भी अपनी बोल्ड भूमिकाओं के लिए जानी जाती रही हैं.
फुकरे से पहले उन्होंने ओये लकी लकी ओये में एक वैश्या का किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक गैंगस्टर की बीवी का रोल किया था जो अपने पति के कत्ल का बदला लेने में सक्षम है.