चास : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चास पुलिस ने क्षेत्र के 27 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की है. यह सूची चास पुलिस की ओर से जारी की है. इसमें चुनाव के क्रम में गड़बड़ी फैलाने की आशंका जाहिर की गयी है.
इनमें मो शेरू, जुबिल अहमद, संजय प्रमाणिक, अनुप प्रमाणिक, सरफुद्दीन अंसारी, जमीर अंसारी, एहसान उल गनी, अब्दुल मलिक, मो फिरदौस, सागर देव, सिमंत बाउरी, विकास दत्ता, गणेश स्वर्णकार, संजय कुमार, वनमाली दत्ता, मेथर दे, बबलू दत्ता, अमर स्वर्णकार, अनिल तुरी, विकास तुरी, प्रकाश ठाकुर, शोएब अंसारी, गुलाम जिलानी, वकील बाबू अंसारी, पप्पू अंसारी, मो इजहार अंसारी व आलीम साह का नाम शामिल है.