10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल कर्मियों को मिलेगा 64 हजार 700 रु. बोनस

बेरमो. : 0कोल कर्मियों को मिलेगा 64 हजार 700 रु. बोनस कोल कर्मियों को मिलेगा 64 हजार 700 रु. बोनस : गत वर्ष मिला था 60,500 रुपये पांच तक खाता में आयेगा पैसा गत वर्ष मिला था 60,500 रुपये पांच तक खाता में आयेगा पैसा बेरमो. कोल कर्मियों को इस बार 64 हजार 700 रुपये […]

बेरमो. : 0कोल कर्मियों को मिलेगा 64 हजार 700 रु. बोनस
कोल कर्मियों को मिलेगा 64 हजार 700 रु. बोनस
:
गत वर्ष मिला था 60,500 रुपये पांच तक खाता में आयेगा पैसा गत वर्ष मिला था 60,500 रुपये पांच तक खाता में आयेगा पैसा बेरमो. कोल कर्मियों को इस बार 64 हजार 700 रुपये सालाना बोनस पीएलआरएस (एक्सग्रेशिया) मिलेगा. मंगलवार को नयी दिल्ली में चार मजदूर संगठनों के साथ जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी की मैराथन वार्ता के बाद बोनस की रकम पर मुहर लगी. रकम पांच अक्तूबर तक कर्था. जानकारी के अनुसार मजदूर संगठनो ने 80 हजार से बोनस का दबाव बनाया था. 3.31 लाख कर्मियों को मिलेगा लाभ : कोल इंडिया के करीब 2.88 लाख कर्मी सहित सिंगरैनी कोल कंपनीज लि. के करीब 43 हजार मजदूरों को इस फैसले का लाभ मिलेगा.
बैठक में मजदूर संगठनों की ओर से एटक के रमेंद्र कुमार व लखनलाल महतो, बीएमएस के डॉ बसंत कुमार राय, एचएमएस के नाथुलाल पांडेय व सीटू के डीडी रामानंदन उपस्थित थे. प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के अध्यक्ष एके झा, डीपी आरपी श्रीवास्तव सहित कई कंपनियों के निदेशक कार्मिक उपस्थित थे. अध्यक्षता की थी एनसीएल सीएमडी पीके सिन्हा ने. कोल इंडिया को करना होगा डेढ़ हजार करोड़ का भुगतान : बोनस के इस फैसले से कोल इंडिया को डेढ़ हजार करोड़ से ज्यादा राशि का भुगतान करना होगा.
मालूम हो कि पीएलआरसी की बैठक पूर्व में 14 सितंबर को होनी थी जो टल गयी थी. इस बीच एफडीआई को लेकर 24 सितंबर को कोयला मजदूरों ने ऐतिहासिक हड़ताल की थी. इधर, मंगलवार को दिन भर कोयला मजदूर बोनस क बेरमो कोयलांचल के 14 हजार कर्मी होंगे लाभान्वित : मजदूरों को उम्मीद थी कि उन्हें इस बार 70 हजार रु बोनस मिलेगा. बोनस की घोषणा होते ही बेरमो के बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल के बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया को मिलाकर करीब 14 हजार कर्मी यहां कार्यरत हैं. ——————–
गत वर्ष मिला था 60,500 रुपये
पांच तक खाता में आयेगा पैसा
बेरमो : कोल कर्मियों को इस बार 64 हजार 700 रुपये सालाना बोनस पीएलआरएस (एक्सग्रेशिया) मिलेगा. मंगलवार को नयी दिल्ली में चार मजदूर संगठनों के साथ जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी की मैराथन वार्ता के बाद बोनस की रकम पर मुहर लगी. रकम पांच अक्तूबर तक कर्मियों के खाते में आ जायेगी. प्रबंधन 60,500 से ज्यादा बोनस की राशि दिये जाने को तैयार नहीं था. जानकारी के अनुसार मजदूर संगठनो ने 80 हजार से बोनस का दबाव बनाया था.
3.31 लाख कर्मियों को मिलेगा लाभ : कोल इंडिया के करीब 2.88 लाख कर्मी सहित सिंगरैनी कोल कंपनीज लि. के करीब 43 हजार मजदूरों को इस फैसले का लाभ मिलेगा. बैठक में मजदूर संगठनों की ओर से एटक के रमेंद्र कुमार व लखनलाल महतो, बीएमएस के डॉ बसंत कुमार राय, एचएमएस के नाथुलाल पांडेय व सीटू के डीडी रामानंदन उपस्थित थे. प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के अध्यक्ष एके झा, डीपी आरपी श्रीवास्तव सहित कई कंपनियों के निदेशक कार्मिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें