बोकारो : 1984 के सिख दंगा में बोकारो पर व्यापक असर हुआ था. सैकड़ों सिख परिवार को निशाना बनाया गया था. जानमाल का बहुत नुकसान हुआ था. घटना के लंबे अरसे के बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. राज्य सरकार को इस मसले पर संज्ञान लेने की जरूरत है. यह बात पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कही. वह रविवार को सेक्टर 05 स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में प्रेस से बात कर रहे थे. श्री बादल गुरु नानक सिंह की 550 जयंती समारोह में शामिल होने के लिए बोकारो आये थे.
Advertisement
बोकारो के 1984 सिख दंगा के दोषियों को मिले सजा : सुखबीर
बोकारो : 1984 के सिख दंगा में बोकारो पर व्यापक असर हुआ था. सैकड़ों सिख परिवार को निशाना बनाया गया था. जानमाल का बहुत नुकसान हुआ था. घटना के लंबे अरसे के बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. राज्य सरकार को इस मसले पर संज्ञान लेने की जरूरत है. यह बात पंजाब के […]
श्री बादल ने कहा : जिस तरह सिख दंगा से संबंधित दिल्ली वाले केस में दोषियों को सजा दिलाने का काम किया है, उसी तरह बोकारो के दोषियों को भी सजा दिलाने की दिशा में प्रयास होगा. श्री बादल ने कहा : झारखंड सरकार को केस दोबारा खुलवाना चाहिए. साथ ही केस को सीबीआइ की ओर से गठित एसआइटी को ट्रांसफर करना चाहिए. ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके. कहा : दोषियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से सिख संगत में नाराजगी है. दोषी आज भी खुले में घूम रहे हैं.
पाकिस्तान पर साधा निशाना : श्री बादल से जब करतारपुर कॉरिडोर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया : 09 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम एेतिहासिक होगा. वहीं पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा : पाकिस्तान की ओर से गुरु नानक देव जी के जन्मस्थली के दर्शन के लिए 20 डॉलर प्रति व्यक्ति का चार्ज लगाना कहीं से जायज नहीं है. तंज किया कि क्या पाकिस्तान कॉरिडोर के नाम पर कमाई करना चाहता है. सिर्फ 200 रुपया में पूरे पाकिस्तान का वीजा मिला है, वहीं कॉरिडोर के लिए 20 डॉलर का शुल्क लगाना उचित नहीं है.
जैसे कमलनाथ मामले का केस री-ओपेन हुआ, वैसे ही बोकारो का होगा : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा : जिस तरह सिख दंगा मामले में मध्यप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ का केस री-ओपेन हुआ है, उसी तरह बोकारो का केस भी खुलेगा. सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर जायेंगे. सिख संगत को न्याय दिलाने की दिशा में हर प्रयास होगा. दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement