24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली मृत्यु प्रमाण पत्र पर 83 लाख बीमा का दावा

प्राथमिकी दर्ज बोकारो : फर्जी इंश्योरेंस करा जाली मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर 83 लाख रुपये गबने का प्रयास करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इसकी प्राथमिकी आइसीआइसीआइ पुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, राम मंदिर मार्केट, सेक्टर एक बी शाखा के शाखा प्रबंधक विजय राम ने सोमवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी […]

प्राथमिकी दर्ज

बोकारो : फर्जी इंश्योरेंस करा जाली मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर 83 लाख रुपये गबने का प्रयास करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इसकी प्राथमिकी आइसीआइसीआइ पुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, राम मंदिर मार्केट, सेक्टर एक बी शाखा के शाखा प्रबंधक विजय राम ने सोमवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. मामले में चीरा चास के कैलाश विहार अपार्टमेंट निवासी विनय कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.
83 लाख रुपये बीमा की राशि हड़पने का प्रयास किया : शाखा प्रबंधक के अनुसार, उमेश कुमार नाम के व्यक्ति का दो बीमा फरवरी 2017 में कराया गया था. इसमें अभियुक्त विनय कुमार भाई के तौर पर नॉमिनी थे. आठ माह बाद 19 सितंबर 2017 को बीमाधारी को मृत बताते हुए नॉमिनी ने 83 लाख रुपया लेने के लिए बैंक में दावा प्रस्तुत किया. बीमाधारी की मौत के संबंध में पटना के एक अस्पताल का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने बीमाधारी उमेश कुमार के संबंध में उसके आवासीय पते पर आसपास के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन सभी ने उमेश के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की.
नॉमिनी से मृतक के शव का फोटो या उसके अन्य किसी रिश्तेदार के संबंध में जानकारी मांगी गयी, लेकिन नॉमिनी द्वारा उमेश के संबंध में कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी. जांच के दौरान उमेश का मृत्यु प्रमाण पत्र भी फर्जी पाया गया. जांच के बाद शाखा प्रबंधक ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें