बोकारो : सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को भोजन का लाभ टेंडर के बाद ही मिलेगा. फिलहाल भोजन मद में सदर अस्पताल के पास कोई राशि नहीं है. इस कारण विभाग द्वारा सरकार को पत्र भेजा गया है. इसमें भोजन आपूर्ति से संबंधित निर्देश मांगा गया है. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी.
Advertisement
टेंडर के बाद ही मिलेगा मरीजों को भोजन
बोकारो : सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को भोजन का लाभ टेंडर के बाद ही मिलेगा. फिलहाल भोजन मद में सदर अस्पताल के पास कोई राशि नहीं है. इस कारण विभाग द्वारा सरकार को पत्र भेजा गया है. इसमें भोजन आपूर्ति से संबंधित निर्देश मांगा गया है. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें 15 […]
इसमें 15 दिन लगेंगे. फिर मरीजों को भोजन मिलेगा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अर्जुन प्रसाद ने कहा : भोजन मद में एक गर्भवती पर 100 रुपया व सामान्य रोगी पर प्रतिदिन 50 रुपया (इलाज के लिए भरती) खर्च किया जायेगा. इसमें दोनों वक्त का भोजन शामिल होगा.
dddसिविल सर्जन के खाते में ट्रांसफर हुई थी सरकारी राशि
बोकारो. बोकारो के पूर्व सिविल सर्जन डाॅ अंबिका प्रसाद मंडल के विरुद्ध हो रही जांच में सरकारी पैसे को अपने निजी खाता में डालने की पुष्टि हो गयी है. जांच दल ने इससे संबंधित कागजातों को सिविल सर्जन कार्यालय से ले लिया है.
जानकारों के अनुसार अब तक हुई जांच में प्रथम दृष्टया तत्कालीन सिविल सर्जन के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता का मामला लग रहा है. गुरुवार को जांच कमेटी के अध्यक्ष सह डीआरडीए निदेशक सादात अनवर से सिविल सर्जन कार्यालय से सरकारी पैसे को निजी खाते में भेजने खरीदारी से संबंधित अन्य कागजात लिया है.
बताया जा रहा है कि कमेटी कागजातों की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट अगले सप्ताह डीसी को सौंपेगी. बताते चलें कि इस मामले को प्रभात खबर ने सरकारी पैसे को अपने खाते में डालने व बिना टेंडर व कोटेशन लिये खरीदारी करने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. उसके बाद डीसी कृपानंद झा ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी को मामले की जांच का निर्देश दिया था.
सीजेरियन के लिए चिकित्सक तैनात
बोकारो. स्वास्थ्य विभाग से सिजेरियन के लिए विभिन्न अस्पतालों में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में सीएस कार्यालय की ओर से सूची जारी की गयी है.
सूची के अनुसार सोमवार को डॉ शोभा कुमारी रेफरल अस्पताल जैनामोड़, मंगलवार को डॉ मीनू कुमारी रेफरल अस्पताल जैनामोड़, बुधवार व गुरुवार को डॉ मंजू दास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी, शुक्रवार को डॉ शोभा कुमारी रेफरल अस्पताल जैनामोड़, शनिवार को डॉ रश्मि अनुमंडल अस्पताल चास व रविवार को डॉ मीनू कुमारी रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में सिजेरियन सेवा देंगी. इसके अलावा सभी चिकित्सक ऑन कॉल की स्थिति में सदर अस्पताल में सेवा देंगी.
जनसंख्या जागरूकता रथ किया रवाना
बोकारो. कैंप दो सीएस कार्यालय के समीप से गुरुवार को सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद ने जनसंख्या जागरूकता रथ रवाना किया. कहा : बड़ा परिवार होने पर कई तरह की परेशानी है. बच्चों को सही शिक्षा, खान-पान सहित अन्य तरह की सुविधा देने में आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में कोई सुविधा सही रूप से परिवार को नहीं मिलेगी. मौके पर डीपीएम पी कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement