बोकारो: डीपीएस बोकारो में सत्र 2014-15 के लिए हुए स्टूडेंट काउंसिल चुनाव में अनिकेत झा व अतुल्य सिंह संयुक्त रूप से हेड ब्यॉय व शुभांगी मिश्र व प्रियंका गुप्ता हेडगर्ल चुनी गयी.
मुदसर नसर व कृश कन्हैया वाइस हेड ब्यॉय व श्रिया सेनगुप्ता व श्रिया वाइस हेड गर्ल चुनी गयीं. सृष्टि कुमार, कुमार उत्कर्ष व सलोनी प्रिया कल्चरल सेक्रेटरी, अंकित झा, वैभव कुमार व वंशिका ठाकुर लिट्ररी सेक्रेटरी व बालकृष्णा, अश्विनी कुमार झा व रिनी रावी का चयन स्पोर्ट्स सेक्रेटरी पद के लिए हुआ.
हाउस कैप्टन, वाइस हाउस कैप्टन, प्रीफेक्ट्स पद के लिए 36 विद्यार्थी चुने गये. परिणाम की घोषणा के बाद विद्यालय के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित एक समारोह में नये चयनित स्टूडेंट काउंसिल मेंबर्स को बैजेज प्रदान किये गये. विद्यालय की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने बच्चों को बैजेज प्रदान किया. उन्होंने बच्चों को विद्यालय का मोटो ‘सर्विस विफोर सेल्फ’ (निष्काम सेवा) को ध्यान में रख कर अपने दायित्व के बखूबी निर्वहन का संदेश दिया.