कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराचातर पंचायत के मेरामहारा गांव में बुधवार को तालाब से डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अनिल मांझी का करीब छह वर्षीय पुत्र लालबाबू अपने दो भाइयों के साथ गांव के ही बगल में अवस्थित तालाब में नहाने गया था.
इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसके भाइयों ने दौड़ कर इसकी सूचना घरवालों को दी. परिवार के लोग व ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाला. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से गांव में मातम छा गया.