13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, हेलमेट पहन सुरक्षित सफर का लें आनंद : डीसी

बोकारो : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन रविवार को हुआ. जिला प्रशासन व रोड सेफ्टी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित की. उपायुक्त डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा : बाइक चालक हेलमेट पहन और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा सुरक्षित सफर का आनंद लें. नशा कर […]

बोकारो : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन रविवार को हुआ. जिला प्रशासन व रोड सेफ्टी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित की. उपायुक्त डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा : बाइक चालक हेलमेट पहन और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा सुरक्षित सफर का आनंद लें.

नशा कर वाहन नहीं चलाना चाहिए. बड़े वाहन चालक को सीट बेल्ट का सदा उपयोग करना चाहिए. साथ ही वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य वैध कागजातों को साथ में रखना चाहिए. उपायुक्त डॉ चौरसिया ने कहा : सिर्फ कानून से समाज को नहीं बदला जा सकता, बल्कि जागरूकता से ही बदलाव जाया जा सकता है.

पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन ने कहा : सड़क पर दुर्घटनाओं की मुख्य वजह सड़क यातायात नियमों की अनदेखी है. कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पर अच्छा निबंध लिखने वाले व पेंटिंग करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, पुलिस उपाधीक्षक यातायात आनंद ज्योति मिंज सहित जिले के अन्य पदाधिकारी, रोड सेफ्टी के सदस्य व विभिन्न स्कूलों के बच्चे आदि उपस्थित थे.

डीसी ने पढ़ाया मानवता का पाठ : डीसी बोकारो ने सरकारी अस्पताल, निजी हॉस्पीटल व बीजीएच के चिकित्सकों को दुर्घटना में घायल लोगों को यथाशीघ्र इलाज शुरू करने का निर्देश दिया. इसपर यश (वी फॉर यू) के अध्यक्ष मनोज कुमार एंड टीम ने डीसी के प्रति आभार प्रकट किया. कहा : चिकित्सक व अस्पताल प्रबंधन सहयोग करें तो दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डन आवर में फर्स्ट एड कर आसानी से बचाया जा सकता है.
ये हुए सम्मानित
पेंटिंग में जीजीपीएस, अयप्पा पब्लिक स्कूल व संत जेवियर्स स्कूल के श्रेया सृस्त्री, अर्पित व हार्दिक को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार में सुभम पॉल, चित्रा व सारा को दिया गया. स्लोगन प्रतियोगिता में सादया व आदित्या को प्रथम, आदित्य कुमार सिंह व खुशी को द्वितीय तथा श्रेया सृस्त्री व आरती को तृतीय पुरस्कार मिला. निबंध प्रतियोगिता में रितिक रॉय, बी ठाकुर व सुरीति जैन को प्रथम, संजू रानी व शांभवी को द्वितीय तथा वैष्णवी पाठक व स्वास्तिक को तृतीय पुरस्कार मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें