बोकारो : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन रविवार को हुआ. जिला प्रशासन व रोड सेफ्टी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित की. उपायुक्त डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा : बाइक चालक हेलमेट पहन और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा सुरक्षित सफर का आनंद लें.
नशा कर वाहन नहीं चलाना चाहिए. बड़े वाहन चालक को सीट बेल्ट का सदा उपयोग करना चाहिए. साथ ही वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य वैध कागजातों को साथ में रखना चाहिए. उपायुक्त डॉ चौरसिया ने कहा : सिर्फ कानून से समाज को नहीं बदला जा सकता, बल्कि जागरूकता से ही बदलाव जाया जा सकता है.
पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन ने कहा : सड़क पर दुर्घटनाओं की मुख्य वजह सड़क यातायात नियमों की अनदेखी है. कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पर अच्छा निबंध लिखने वाले व पेंटिंग करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, पुलिस उपाधीक्षक यातायात आनंद ज्योति मिंज सहित जिले के अन्य पदाधिकारी, रोड सेफ्टी के सदस्य व विभिन्न स्कूलों के बच्चे आदि उपस्थित थे.