28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : मांगों को ले आश्रितों ने किया इस्पात भवन का गेट जाम

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट से ट्रेड अप्रेंटिश पास प्रशिक्षुओं के लिए उम्र सीमा की बाध्यता खत्म करने सहित पांच सूत्री मांग को लेकर सोमवार को आश्रितों ने माता-पिता व पत्नी के साथ इस्पात भवन का मुख्य प्रवेश द्वार जाम कर दिया. बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट की ओर जाने वाली सड़क पर बैठ […]

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट से ट्रेड अप्रेंटिश पास प्रशिक्षुओं के लिए उम्र सीमा की बाध्यता खत्म करने सहित पांच सूत्री मांग को लेकर सोमवार को आश्रितों ने माता-पिता व पत्नी के साथ इस्पात भवन का मुख्य प्रवेश द्वार जाम कर दिया. बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट की ओर जाने वाली सड़क पर बैठ गये.

गेट व रोड जाम की सूचना पाकर एसडीओ सतीश चंद्रा व सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन पहुंचे. आंदोलनरत आश्रितों को गिरफ्तार कर सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम कैंप जेल ले जाया गया. देर शाम तक आश्रितों को कैंप जेल में रखा गया था. बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ के बैनर तले आश्रित एक फरवरी से गांधी चौक सेक्टर चार के निकट अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. सोमवार को आश्रित अपने परिवार के साथ इस्पात भवन के मुख्य द्वार पर बैठ गये.

कुछ देर बाद प्लांट के मेन गेट की ओर जाने वाले मुख्य द्वार के बीच बैठ गये. जाम के कारण बीएसएल अधिकारी व कर्मियों को आवागमन में परेशान हुई. जाम की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. आश्रितों ने बीएसएल से किये हुए प्रशिक्षुओं के नियोजन की एटीटी की बहाली में प्राथमिकता, आश्रितों के नियोजन की प्रक्रिया को सरल करने की मांग करते हुए एटीटी परीक्षा का बहिष्कार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें