बोकारो : जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिए जिले में कुल 1527 छोटे-बड़े वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी. इनमें 1387 वाहन लगातार कार्य करेंगे. जबकि 140 वाहन को रिजर्व कोटा में रखा जायेगा. बताते चलें कि चुनाव को देखते हुए संयुक्त परिवहन आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से वाहनों की आवश्यकता पर रिपोर्ट मांगी थी. निर्वाचन शाखा ने सोमवार को रिपोर्ट समर्पित कर दिया.
पोलिंग पार्टी के लिए 966 बस या छोटे वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 193 बोलेरो या जीप आदि की आवश्यकता है. जोनल मजिस्ट्रेट 12 बोलेरो या छोटे वाहन से ड्यूटी निभायेंगे. सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को आठ बोलेरो या छोटे वाहनों की जरूरत पड़ेगी. माइक्रो ऑब्जर्वर 205 वाहन का इस्तेमाल करेंगे.
फ्लाईंग स्क्वायड टीम व स्टेटिक्स स्क्वायड टीम को 31 वाहनों की जरूरत होगी. ऑब्जर्वर दो इनोवा से ड्यूटी करेंगे. फोर्स को इधर-उधर भेजने के लिए 110 बसों का इस्तेमाल किया जायेगा. बताते चलें कि पिछले लोस चुनाव में कुल 922 वाहनों का इस्तेमाल किया गया था.