Advertisement
चास : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
चास : चास नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर बुधवार को विजय जुलूस निकाला गया. नेतृत्व चास नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जमील अख्तर ने किया. जुलूस महावीर चौक से धर्मशाला मोड़ होते हुये बाइपास व मेनरोड का भ्रमण करने के बाद पुन: महावीर चौक पहुंच समाप्त हुआ. […]
चास : चास नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर बुधवार को विजय जुलूस निकाला गया. नेतृत्व चास नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जमील अख्तर ने किया. जुलूस महावीर चौक से धर्मशाला मोड़ होते हुये बाइपास व मेनरोड का भ्रमण करने के बाद पुन: महावीर चौक पहुंच समाप्त हुआ. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी.
मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव जवाहरलाल महथा, जिप सदस्य संजय सिंह, सुशील झा, देव शर्मा, अनिल सिंह, प्रमोद कुमार, मुशरत जबीं, महावीर सिंह चौधरी, जालीम खान, मो समीर, मो वाजीद, सोनू, उमर अली, अशोक पांडेय, मतीन सिद्दीकी, अभिषेक भारद्वाज, मुखिया बारिक अंसारी, मुख्तार अंसारी, लालमोहन लायक, गोलबाबू अंसारी, कांग्रेस महथा, सुनील स्वर्णकार, सिकंदर अंसारी, रईस केसर, अशफाक आलम, अतुल सहित आदि मौजूद थे.
चास. तीन राज्यो में कांग्रेस की जीत होने की खुशी मे युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह युवा लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा ने बोकारो विधानसभा के बासा, गोपालपुर, पेलाडीह, बेलुट समेत कई गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों के बीच मिठाईयां बांटी. मौके पर युवा कार्यकर्ताओं के अलावा महिला कार्यकर्ता भी शामिल थे.
तलगड़िया. चास प्रखंड पंचायत कांग्रेस कमेटी चंदाहा व बिजुलिया मोड़ में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बुधवार को जश्न मनाया. नेतृत्व पंचायत अध्यक्ष दिलखुश अंसारी व प्रखंड कमेटी उपाध्यक्ष महबूब अंसारी ने की. मौके पर कलीम साईं, साहिल हुसैन, मंजुर अंसारी, मानिक दास, इम्तियाज, परीक्षित कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement